आवाज़ ए हिमाचल
चुवाड़ी, 6 जुलाई। जिला परिषद कैडर के हक में भटियात विकास खंड की छलाड़ा पंचायत के उप प्रधान शमशेर राणा ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने पंचायत के कार्य चौकीदारों व सिलाई अध्यापकों से करवाने के तुगलकी फरमान को हास्यपद करार दिया है।
मीडिया को जारी बयान में राणा ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांग का हल जल्द निकाले। गत एक सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है और पंचायतों के कार्य ठप्प पड़े हैं। विकास खण्ड के तहत पड़ती पंचायतें दुर्गम क्षेत्र में पड़ती है और दूरदराज से आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव पंचायत में रीढ़ की हड्डी रूपी है। इसके अलावा जिला परिषद कैडर के अन्य कर्मचारी लम्बे समय से सेवाएं दे रहे हैं और उनकी जायज मांग को पूरा करने के लिए सरकार को बनती कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।