जिला परिषद के बैठक में चंबा जिला को पर्यटन हब बनाने को लेकर हुई चर्चा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

24 जनवरी। चंबा जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बचत भवन के सभागार में आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी ने की।बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित नए व पुराने मदों पर विस्तृत चर्चा की गई,जिसमें जिला चंबा को पर्यटन हब बनाने को लेकर विशेष विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में ज़िला परिषद सदयों के द्वारा ज़िला के विभिन्न अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और पर्यटन स्थलों को विकसित कर वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न मदों पर चर्चा की। इसके अलावा स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सड़क, शिक्षा व अन्य मामलों से संबंधित मद बैठक में मुख्य रूप शामिल रहें। बैठक में अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न कार्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा नही की जा सकी है,उनके साथ पुनः बैठक की जाएगी,ताकि लोगों की आ रही समस्याओं का निदान किया जा सके।उन्होंने कुछ मदों पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्रवाई कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए ।

बैठक में उपस्थित सभी जिला परिषद सदस्यों व सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के गत माह हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा।बैठक में परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी मनीष कुमार ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद की अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
बैठक में जिला अध्यक्ष कृषि उपज विपणन समिति ललित ठाकुर, जिला परिषद के विभिन्न सदस्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान, मैहला बशीर खान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपनिदेशक कृषि डॉ भूपेंद्र सिंह ,अधिशासी अभियंता विद्युत प्रवेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *