आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। पिछले पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर जिला परिषद खंड विकास नूरपुर के कर्मचारी ब्लॉक् कार्यालय नूरपुर के बाहर लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं। यह अधिकारी, कर्मचारी सरकार से उन्हें विभाग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
कनिष्ठ अभियंता नीलम कुमारी ने बताया कि हमारी सरकार से मांग हैं की हमारा विभाग मे विलय किया जाए चाहे वो विभाग पंचायती हो या ग्रामीण। उन्होंने कहा की ज़ब तक हमारा विभाग मे विलय नहीं होता उस समय तक हमारी कलम छोड़ो हड़ताल चलती रहेगी। हमारी राज्य स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर से मुलाकात की पर कोई ऐसा निर्णय नहीं हो पाया जिससे हम लोगों के हित में कोई भविष्य में लाभ हो सकता हो।
पंचायत सचिव किरण बाला ने कहा कि हम सब पिछले छः दिनों से कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठे हैं और हमारी सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमारी इस मांग को जल्द पूरा किया जाए जिससे वो अपने कामों पर वापिस लौट पाएं।