आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। विकास खंड सुलह स्थित भेडू महादेव में जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी जिसमें सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं लिपिक विकास खंड के प्रांगण में हड़ताल पर बैठे हैं। विकास खंड सुलह कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कटोच ने बताया कि हमें विभाग में विलय किया जाए, चाहे वह ग्रामीण विकास विभाग हो या पंचायती राज विभाग। हमें बिना विभाग के बहुत सारी वित्तीय व प्रोमोशनल कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें छठे वेतन आयोग का लाभ ना मिलने से 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। विकास खंड भेडू महादेव की 66 पंचायतों में ग्राम रोजगार सेवकों व सिलाई अध्यापिकाओं को जो पंचायतों का कार्यभार दिया जा रहा है वह गलत है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के उन आदेशों का विरोध करते हैं जिसमें चौकीदार को पंचायत का चार्ज देने की बात की जा रही है, क्योंकि पंचायतों में बहुत सारे कागजात के कार्य होते हैं,जिसकी पूर्ण जानकारी सचिव के सिवा किसी और को नहीं होती और बिना वित्तीय शक्तियों के विकास कार्य नहीं हो सकता।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी हड़ताल आज 8वें दिन में प्रवेश कर गई है, अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो यह हड़ताल अनिश्चित काल के लिए चलती रहेगी। शनिवार को इस हड़ताल का ब्लाॅक के सभी प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों व वार्ड सदस्यों ने पूरजोर समर्थन किया है। इन सभी ने सरकार से इनकी मांगों को जल्दी पूर्ण करने के लिए कहा है। ताकि पंचायतों में कार्य सुचारू रूप से चल सके।