जिला चम्बा स्वास्थय विभाग ने जारी की कोरोना टीकाकरण केंद्रों की सूची जारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

                      विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )

 

18 अगस्त । कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 19 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, उप स्वास्थ्य केंद्र कियानी , मशरूड़ में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंदेडी, ग्राम पंचायत मंगली, गुला, सतयास, गुलेई, बेरागड़, टेपा, देवीकोठी, सपरोथ, कुहाल, चरड़ा, गाव कांनजीला, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल देहग्रां, बंजल, दाण्ड, लेसुई, जुरी, ठाठरोग, मोबाइल वैन तीसा स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुड़ला , तेलका, सिविल हॉस्पिटल किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल हॉस्पिटल भरमौर,

उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ग्रां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांनदा गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल ऊलासा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी दूरगेठी, खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल बतौट, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल नीयान भाला , उप स्वास्थ्य केंद्र बाट, गेहरा , ग्राम पंचायत बलोठं, ककिया, कुमाँरका में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोंट, ग्राम पंचायत रायपुर नेनीखड, ग़रनोटा उप स्वास्थ्य केंद्र मोंतला स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ और उप स्वास्थ केंद्र करयास में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *