आवाज़ ए हिमाचल
29 नवंबर। सोमवार को जिला चम्बा में जेबीटी बेरोजगार प्रशिक्षु संघ ने हाई कोर्ट द्वारा बीएड को जेबीटी के लिए पात्र करार देने के फैंसले के विरोध में मुख्यालय में रैली निकालने के साथ कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलवाने की मांग की है।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए अन्यथा मजबूरन हक पाने के लिए उन्हें अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठने के साथ-साथ शिमला में सचिवालय का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मांग को लेकर संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि हाईकोर्ट के फैंसले से अधिकारों का हनन होगा।