आवाज़ ए हिमाचल
25 सितम्बर । कांगडा की स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/कंट्रोल फील्ड यूनिट टीम ने मिनी स्विट्ज़रलैंड खजियार में 170 ग्राम चरस के अलावा भालू की खाल और तीन हजार रुपए नकदी सहित एक व्यक्ति को दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के अलावा वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे कब्जे में ले लिया गया है। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगडा की टीम खजियार में होटल देवदार के पास गश्त कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पार्किंग रोड के समीप एक व्यक्ति चरस बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर प्रसाद कुमार उर्फ बाला गांव लाहड़ी से 170 ग्राम चरस और तीन हजार रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस टीम ने मामले की जांच के दौरान आरोपी के घर पर दबिश दी।
जहां पुलिस टीम को जंगली जानवर की खाल मिली। पुलिस ने तुरंत वन विभाग के बीओ को मौके पर बुलाकर खाल की जांच करवाई जिस से पता चला कि खाल भालू की है । एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।