आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन जिला में 15 लोग कोरोना की जंग लड़कर स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 263 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 82 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे ।
जहां जांच में चार सैंपल पॉजिटिव और 74 नेगेटिव पाए गए हैं। जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 2.25 फीसदी है। विभिन्न हिस्सों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से 980 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें 20 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। 960 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।