आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 अक्तूबर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेल गतिविधियों को दी जा रहे प्रोत्साहन अभियान के तहत बीते रोज बरमाणा पंचायत में युवाओं का खेल के प्रति रूझान देखते हुए स्पोर्टस किट प्रदान की गई। बिलासपुर क्रिकेट संघ के पदाधिकारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिन स्थानों पर युवाओं में किसी भी खेल को लेकर रूझान है वहां पर स्पोटर्स कल्चर विकसित करने के लिए संघ मदद के स्वेच्छा से आगे आ रहा है। इसी कड़ी के तहत बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर युवाओं को खेलों से जोड़ा जा रहा है
तथा उनकी हर संभव मदद संघ द्वारा की जा रही है। जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के पीछे खेलों इंडिया का मकसद युवाओं को फिट रखना है तथा समाज से नशे के बढ़ते प्रचनल को रोकना है। उन्होंने बताया कि बरमाणा पंचायत के उपप्रधान अवदेश भारद्वाज को स्पोर्टस किट सौंपी गई। इस अवसर लवली ठाकुर, वार्ड मेम्बर राकेश सांख्यान के द्वारा बरमाणा के युवाओं के लिए किए जा रहे अच्छे प्रयासों की सराहना की।