आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। कुल्लू जिला के युवाओं ने पिन दर्रे को पार कर एक नया रिकार्ड बना लिया है। उनका उद्देश्य पिन पास पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का था, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। इस विशेष दल के प्रमुख पर्वतारोही डीआर सुमन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,
डब्ल्यूएसी बुक ऑफ रिकार्ड इंटरनेशल द्वारा फास्टेस्ट सुमित पिन पास (5319मीटर) इन ऑनली सिक्स डेज़ विद् 160 किमी ट्रेक शीर्षक से इस अभियान को नाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि टीम में कुल छह सदस्य थे, जिसमें 5 हिमाचल प्रदेश से तथा 1 सहारपुर से था।