आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ की बैठक डॉ. अनुपम बदन अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान संघ की मुख्य कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज से हिमाचल प्रदेश के सभी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पूरे हिमाचल में काले बिल्ले लगाकर अपने कार्य क्षेत्र में काम करेंगे।
जिला कांगड़ा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. सनी धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ काँगड़ा इकाई की प्रेस वार्ता अध्यक्ष डॉ. सनी धीमान, महा सचिव डॉ. उदय, डॉ. अजय दत्ता, डॉ. सौरव, डॉ. गौरव, डॉ. दुष्यंत, डॉ. देवयानी, डॉ. अंकुश तथा अन्य कार्यकारिणी की मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई तथा संघ की समिति ने सर्वसमति से निर्णय लिया है कि आज से जिला भर के सभी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पूरे जिले में काले बिल्ले लगाकर अपने कार्यक्षेत्र में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें स्वास्थ्य निदेशक का पद चिकित्सकों में से ही भरा जाए और 4/9/14 वेतन वृद्धि, 150 प्रतिशत ग्रेड पे की मांग आदि है ।