आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि, शाहपुर
27 जून: कांगड़ा जिला के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक सोमवार 28 जून से दो घण्टे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे । हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन जिला कांगड़ा इकाई ने ऐलान किया है कि जिला कांगड़ा में कार्यरत सभी मेडिकल ऑफिसर 28 जून से रोजाना दो घंटे प्रातः 9:00 से दोपहर 11:30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे । संघ के जिला प्रधान डॉ सन्नी धीमान ने बताया कि यह निर्णय चिकित्सक संघ की राज्य इकाई के आह्वान पर लिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा स्थापित वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग ने चिकित्सकों का नान प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 % से 20% घटाकर उसे बेसिक वेतन से अलग करने की सिफारिश की गई है, जिसका चिकित्सक संघ सिरे से विरोध करता है और इन सिफारिशों को चिकित्सकों के साथ विश्वासघात मानता है । संघ प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को हिमाचल सरकार लागू न करें और नान प्रैक्टिसिंग अलाउंस को 25 से बढ़ाकर 35 फीसदी किया जाए।
डा सन्नी ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार इन सिफारिशों को नहीं मानती है और एनपीए को 35 प्रतिशत करने का आश्वासन लिखित रूप से नहीं देती है तब तक यह विरोध जारी रहेगा और निकट भविष्य में और उग्र रूप धारण करेगा। उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रदेश दंत चिकित्सक संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर संघ और वेटनरी ऑफिसर संघ से संपर्क स्थापित कर लिया गया है और जल्दी ही इन तुगलकी सिफारिशों के खिलाफ एक मजबूत योजना अमल में लाई जाएगी । ज्ञात रहे हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक के बारे में निर्धारित 70 घंटे का नोटिस प्रदेश सरकार को समय रहते दिया जा चुका है।