आवाज ए हिमाचल
24 मार्च। कांगड़ा जिले में मंगलवार को 16 प्रोजेक्ट कर्मचारियों समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग नेरटी, जखाड़ा, बड़ोल, सेना अस्पताल योल, बोहन, धीरा, बड़ी हलेड़, अप्पर लंबागांव, लंबागांव, मनोह सिल्ह, रामनगर धर्मशाला, खनियारा, अप्पर बड़ोल धर्मशाला, घुमारवी, बगली, धर्मशाला, योल कैंट, चीलगाड़ी धर्मशाला व टांडा अस्पताल क्षेत्रों के हैं। छोटा भंगाल के लुहारड़ी में बन रहे केयू हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत 16 कर्मचारी व मजदूर वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। प्रोजेक्ट में 14 मार्च को आठ मामले सामने आए थे और मंगलवार को इनकी संख्या सोलह हो गई है।
तहसीलदार मुल्थान ने इस बाबत उपमंडल प्रशासन को अवगत करवा दिया है। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने परियोजना प्रबंधन को एक सप्ताह तक कार्यों को रोकने का आदेश दिया है। साथ ही स्टाफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि इस संबंध में परियोजना प्रबंधन को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।