जिला कांगड़ा बैडमिंटन प्रतियोगिताएं 20 जुलाई से धर्मशाला में होगी शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। धर्मशाला में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी करमचंद राठौर ने की। इस बैठक में वर्ष 2023 में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का संभावित कैलेंडर निर्धारित किया गया, जो की जुलाई महीने से शुरू किया जा रहा है। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर 19 एवं सीनियर वर्ग के जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 जुलाई से 22 जुलाई तक धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। वहीं अंडर 15 एवं अंडर 17 वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 एवं 24 जुलाई को धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में एकल, युगल एवं मिक्स मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त दो एवं तीन सितंबर 2023 को अंडर 11 एवं अंदर 13 की प्रतियोगिताएं जिला स्तर की धर्मशाला में आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में एकल एवं युगल मुकाबला खेले जाएंगे। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के आधार पर जिला स्तर पर खिलाड़ियों को पंजीकरण कर एक पहचान नंबर प्रदान करेगा जो कि इसी वर्ष से शुरू किया जाना है। इसके अतिरिक्त इसी वर्ष से जो खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला कांगड़ा से चयनित किए जाएंगे उन खिलाड़ियों का 5 दिनों का कोचिंग कैंप भी जिला कांगड़ा संघ द्वारा आयोजित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जो खिलाड़ी जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होंगे एवं अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता 20 जुलाई से शुरू होनी है उसके लिए पंजीकरण 12 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक किया जाएगा। महासचिव ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए एवं खेल के लिए जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ प्रतिदिन सभी से सुझाव लेने के साथ अच्छे कदम उठाती जा रही है, जिसका परिणाम आने वाले समय में जिला कांगड़ा से ही खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिलेंगे। इस बैठक में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के वशिष्ठ पदाधिकारी सर्व चंद्र धीमान, पंकज शर्मा, संजीव सूद, मालविका पठानिया, संदीप ढींगरा, रविंद्र कपूर, गौरव चड्ढा, पवन चौधरी, विक्रम चौधरी, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *