आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला। सांसद किशन कपूर ने कहा कि जिला कांगड़ा सरकार बनाता है, लेकिन इसी जिला के प्रति सरकारों का उदासीन रवैया रहा है। दलों को सत्ता से बाहर होने पर ही जिला कांगड़ा की याद आती है। सोमवार को प्रेस वार्ता में सांसद किशन कपूर ने कहा कि सीयू पर लंबे समय से राजनीति होती आई है, कई लोगों ने दुष्प्रचार भी किया।
कुछ सामाजिक संस्थाएं भी यह भ्रम फैलाती रहीं कि अब धर्मशाला में सीयू नहीं बन पाएगी। श्री कपूर ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में संसद में सवाल पूछा तो जवाब दिया गया कि 24 हेक्टेयर गैर वन भूमि तो हस्तांतरित हुई है, लेकिन 65 हेक्टेयर भूमि नहीं दी गई है और न ही 65 हेक्टेयर भूमि बारे प्रदेश सरकार कोई दस्तावेज केंद्र के समक्ष प्रस्तुत कर पाई है। तीन से चार साल तक केंद्र सरकार को किसी प्रोजेक्ट की भूमि हेतु जवाब न देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी जल्द बननी चाहिए। अब प्रदेश सरकार ने 20 मार्च को केंद्र सरकार को जवाब फाइल किया है। सीयू धर्मशाला में बननी चाहिए।