आवाज़ ए हिमाचल
30 नवंबर। जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के 6ठे दिन पुलिस मैदान धर्मशाला में 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बुलाए गए कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से 1236 उम्मीदवार परीक्षा हेतु आए, जिनमें से 15 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सकें, वहीं 697 उम्मीदवार शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा में सफल हुए हैं, तथा ऊंचाई के माप में 126, छाती के माप में 28, लंबीकूद में 79,
ऊंची कूद में 253 व दौड़ में 38 अभ्यर्थी असफल हुए हैं। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु दूसरे दिन भी पुलिस मैदान में प्रत्येक परीक्षा स्थल पर कुल 11 सीसीटीवी कैमरों द्वारा व ड्रोन से बारीकी से निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों का सुचारू परिचालन का पर्यवेक्षण सुमेधा द्विवेदी आईपीएस पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला व डा. खुशहाल शर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक, जिला कांगड़ा की निगरानी में सुनिश्चित किया जा रहा है।