आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में रहने वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए हेलिकॉप्टर से बुधवार को एक टीम बड़ा भंगाल जा रही है। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन के लिए बड़ा भंगाल पहुंचेंगी। बुधवार को सुबह धर्मशाला से हेलिकॉप्टर बड़ा भंगाल के लिए उड़ान भरेगा।
उपायुक्त कांगड़ा डा. जिंदल ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के बाद दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हेलिकाप्टर की मदद ली जा रही है। बड़ा भंगाल में करीब 150 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जानी है। जिला कांगड़ा का बड़ा भंगाल क्षेत्र सबसे दुर्गम क्षेत्र है। बैजनाथ उपमंडल के तहत पडऩे वाले बड़ा भंगाल में पहुंचने के लिए कई दिनों तक पैदल चलकर या फिर चंबा से होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है।