आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव मलांगड़ के 30 वर्षीय सैनिक का शव फंदे पर झूलता मिला है। युवक सेना में लिपिक के पद पर कार्यरत था और बिहार के पूर्णिया जिले में तैनात था। जानकारी के अनुसार जसविंदर सिंह बिहार के पूर्णिया में तैनात था। स्वजनों की माने तो जसविंदर द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना बिहार के सैन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें दी गई है। सैनिक का भाई विशंभर जसविंदर का शव लाने बिहार रवाना हुआ है।
जसविंदर की शादी करीब तीन वर्ष पहले तनु से हुई थी। इसके बाद उनका एक दो वर्षीय बेटा है। परिवार में जसविंदर के पिता हरसीला राम भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं।मामले की जांच चल रही है, अभी पता नहीं चल पाया है कि सैनिक ने यह कदम क्यों उठाया, शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया जाएगा। ग्रामवासियों के अनुसार उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, अचानक से ऐसे आत्महत्या का कदम नहीं उठा सकता । मामले की जांच उच्च स्तर पर होनी चाहिए।