जिलास्तरीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडि़यों ने जीते तीन स्वर्ण व सात रजत पदक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 फरवरी। कांगड़ा बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से नगरोटा बगवां में दो दिवसीय जिलास्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उक्त चैैंपियनशिप में जिला कांगड़ा के 150 मुक्केबाजों ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया। नूरपुर से कोच मोहित शर्मा की अगुवाई में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के 11 मुक्केबाजों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें 8 लड़कियां और 3 लड़के शामिल रहे। नूरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक व सात रजत व एक कांस्य पदक जीता। आरती, अनीता व साहिल ने अपने अपने भार वर्ग में मुक्केबाजी का दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा निधि, अंजलि, स्नेहा, कोमल, श्रुति, आयुष व कीर्ति ने अपने अपने भार वर्ग में रजत व आशीष ने  कांस्य पदक अपने नाम किया। नूरपुर में कोई बॉक्सिंग रिंग न होने के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती है। सभी खिलाड़ी नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब में ट्रेनिंग करते हैं और नूरपुर में बनने वाले बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में और ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का उद्देश्य इस साल विभिन्न खेलों में इलाके से खिलाड़ी खेलो इंडिया खेलो तक पहुंचाने का है, ताकि खिलाड़ियों को एक नया मुकाम मिल सके। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया व अध्यक्ष अंकित सूरी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल जीतने की बधाई और आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *