आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल। यातायात नियमों में वाहन चालक किसी तरह की कोई लापरवाही न बरते इसके लिए पुलिस समय समय पर चालकों को जागरूक भी करती है और चालान काटकर उनकी लापरवाही को सुधारने का प्रयास भी करती है। इसी कड़ी में जिलाभर में पुलिस ने 345 वाहनों के चालान काटकर उनसे 42100 रुपये का जुर्माना वसूला है। यह अभियान जिला भर के सभी थाने व चौकियों में चलाया जा रहा है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के पुलिस चालान काट रही है।
वहीं लोगों से यह आग्रह भी कर रही है कि नियमों की पालना करें। खुद भी सुरक्षित रहें व अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें। यही नहीं धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 11 चालान काटकर 550 रुपये जुर्माना वसूला गया है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है।