आवाज ए हिमाचल
जियो रिलायंस पंप रजोल में पेट्रोल के दाम मेंबकी गई छूट को कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है।पेट्रोल पर छूट दिवाली ऑफर से 28 अक्टूवर से शुरू की गई थी जिसे अब कंपनी उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए ने 31 दिसंबर तक कर दिया है। रजोल स्थित जियो रिलायंस पंप (अजीत फिलिंग स्टेशन) में पेट्रोल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की छूट दी जा रही है।पेट्रोल पंप पर यह ऑफर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके अतिरिक्त 200 से 250 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर 50 रुपए का व 2500 रुपए से अधिक के पेट्रोल पर 500 रुपए के कूपन देकर लक्की ड्रा भी निकला जा रहा है।