जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के भू वैज्ञानिक पहुंचे किन्नौर जिले के निगुलसरी में हुए भूस्खलन का अध्ययन करने

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

18 अगस्त । केंद्र सरकार की कई टीमें अब हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में हुए भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारणों का अध्ययन करने लिए पहुंची हैं । जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया के भू वैज्ञानिक भूस्खलन का अध्ययन कर रहे हैं। निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने के हादसे के सातवें दिन मंगलवार को तीन और लोगों के शव निकाले गए थे। सभी शवों को निकाल लिया गया है।

इस हादसे में मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है। सबसे लंबे और कठिन सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है। सात दिन तक जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ, पुलिस विभाग, आईटीबीपी, सीआईएसएफ एसजेवीएन, गृहरक्षक और अन्य बचाव दलों के 200 से अधिक जवान, स्थानीय लोग बचाव एवं सर्च अभियान में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *