आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
6 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन संवाद के माध्यम से वर्चुअल रूप में हिमाचल प्रदेश के फ्रंटलाइन वर्करों के साथ सीधा संवाद किया। हिमाचल के लोगों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना। वहीं जिला चंबा में प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर एलईडी के माध्यम से सामूहिक तौर पर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनाने का प्रयास किया।
वहीं करियां वार्ड जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार (मनु) ने भी पंचायत सराहन के गांव लचौड़ी में यहां के गांव वासियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना । इस मौके पर जिला परिषद मनोज कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से जिस तरह से फ्रंटलाइन वर्करों नें दिन रात मेहनत कर कोरोनाकाल में सहयोग किया है। जिसके लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्करों के साथ सीधा संवाद किया इससे फ्रंटलाइन वर्करों में एक नई उर्जा का संचार हुआ है।