जिप चुनाव में शाहपुर भाजपा का सपुडा साफ,कई दिग्गज हारे:कांग्रेस को मिली बड़ी जीत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 जनवरी।शाहपुर की चारों ज़िला परषिद सीटों के नतीजे घोषित हो गए है।ज़िला परिषद सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है।यहां कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल कर क्षेत्र में नए समीकरण बना दिए है।सबसे बड़ा झटका समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी को लगा है।सरवीण समर्थक उम्मीदवारों व भाजपा के कई पदाधिकारियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।शाहपुर के तहत आने वाली चार ज़िला परषिद सीटों में कांग्रेस ने तीन व भाजपा ने एक सीट जीती है।

अहम यह है कि भड़ियाड़ा वार्ड से जीते भाजपा के युवा नेता जोगिंद्र पंकू कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत आते है ।पंकू भाजपा युवा नेता व सरवीण विरोधी कार्णिक पाधा के खासमखास है।इस वार्ड से सरवीण के खासमखास व रैत पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी भी चुनावी दंगल में उतरे थे।अश्वनी को मात्र 957 मत मिले है।

यहां से जोगिंद्र पंकू ने 3923 मत हासिल किए है।पंकू भड़ियाड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान है।कांग्रेस प्रत्यासी संदीप कुमार ने यहां 2187 मत हासिल किए है।शाहपुर के वार्ड भतल्ला में भी भाजपा को बड़ा झटका लगा है।इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रितिका शर्मा ने जीत हासिल की है।यहां से भाजपा नेता व ब्लॉक समिति रैत के चेयरमैन विजय कुमार की माता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य विद्या देवी व भाजपा नेत्री व पूर्व जिला परषिद सदस्य नैनो देवी भी चुनाव लड़ रही थी,जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है।इस पद पर री काउंटिंग भी हुई,लेकिन बाबजूद इसके रितिका विजय रही।शाहपुर के मंझग्रा 35 वार्ड में भी भाजपा को हार मिली है।इस वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी व मंझग्रा पंचायत की दो बार प्रधान रही नीना ठाकुर की जीत हुई है।अहम यह है कि इस वार्ड से भाजपा नेत्री व ब्लॉक समिति रैत की पूर्व चेयरमैन अंजू भी चुनाव लड़ रही थी।इस वार्ड से आज़ाद उम्मीदवार मंजू दूसरे व रेखा चौधरी तीसरे स्थान पर रही है, जबकि अंजू चौथे स्थान पर आई है।शाहपुर के वार्ड चड़ी में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज पंकू ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है।इस वार्ड से भाजपा नेता गुरमीत भी चुनावी मैदान में थे।गुरमीत को लगभग एक हज़ार के करीब वोट मिले है,जबकि पंकज कुमार पंकू ने यहां से 8500 के करीब वोट हासिल किए है।पंकू की इस वार्ड से एकतरफा जीत हुई है।यहां बता दे कि नगर पंचायत के चुनाव में सरवीण विरोधी भाजपा नेता राकेश चौहान की पत्नी उष्मा चौहान कांग्रेस के समर्थन से नगर पंचायत शाहपुर का अध्यक्ष बनने में कामयाब रही है तथा अब ज़िला परषिद चुनाव में विरोधियों की जीत ने स्थानीय भाजपा को बड़ा झटका मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *