आवाज ए हिमाचल
पंजाब ।
पंजाब के जालंधर शहर में गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के बाहर पेट्रोल पंप पर रात को लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप के बाहर टायर पंक्चर लगवा रहे बिजनेसमैन की गाड़ी की कंडक्टर सीट से लुटेरे कैश बैग लेकर भाग गए। लुटेरे मोटर साइकिल पर आए थे। बताया जा रहा है कि बैग में 8 लाख से ज्यादा कैश था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह एनक्लेव के साथ लगते सूर्या एनक्लेव में रहने वाले बिजनेसमैन शाम कपूर शाम को अपना दफ्तर बंद कर रोजाना की तरह कैश लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी इनोवा गाड़ी पंक्चर हो गई। वह घर जाते-जाते गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के बाहर पेट्रोल पंप के कोने पर पंक्चर लगाने वाले के पास पहुंचे।
उन्होंने दुकानदार को पंक्चर लगाने के लिए कहा। वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरे, ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे। इस बीच लुटेरे आए, एक ने कार की खिड़की खोली और कंडक्टर सीट पर पड़ा कैश बैग उठाकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। कुछ लोग लुटेरों के पीछे भागे भी, लेकिन वह हाथ नहीं आए। इस वारदात के बाद शाम कपूर काफी घबरा गए।
उन्होंने अपने नजदीकी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राजन गुप्ता को फोन किया। वह मौके पर आए और शाम कपूर को अपने घर ले गए। तुरंत प्रभाव से स्थानीय विधायक रमन अरोड़ा को फोन लगाया गया और घटनाक्रम के बारे में बताया। विधायक ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को फोन करके मौके पर पहुंचने के लिए कहा।
विधायक के फोन के बाद पुलिस थाना रामामंडी की पुलिस, CIA स्टाफ, DCP जगमोहन सिंह, ACP अश्विनी अत्री मौके पर पहुंचे। रामामंडी थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि मामले को वेरिफाई कर रहे हैं। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी लूट के बारे में पूछा। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना था कि वह अपने काम में व्यस्त थे। उन्होंने जब शोर सुना, तब पता चला। कुछ लोग लुटेरों के पीछे भाग रहे थे।