आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जायका प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों को लेकर नूरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता डीएफओ नूरपुर अमित शर्मा ने की जबकि इस शिविर में आरओ नूरपुर शशिपाल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस शिविर में उपस्थित लोगों को जायका प्रोजेक्ट के तहत कार्य कैसे होने है बारे बताया गया साथ ही कैश बुक कैसे भारी जाती है बारे भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डीएफओ अमित शर्मा ने बताया कि वन मंडल नूरपुर के तहत करीब 30 करोड़ रुपए का जायका प्रोजेक्ट चला हुआ है जिसके तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है व लोगों के विकासात्मक कार्य किए जा रहे है।। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभिन्न रेंजों में लगभग 30 सोसाइटी व 60 स्वयं सहायता समूह बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत विभाग 20 हेक्टेयर जगह चिन्हित कर वहां दस हेक्टेयर जमीन पर विभाग पौधारोपण करता है जबकि दस हेक्टेयर जमीन पर गठित की गई सोसाइटी पौधारोपण करती है। उन्होंने बताया आज की कार्यशाला में जायका प्रोजेक्ट में हो रहे कार्यों बारे एकाउंट से सबंधित जानकारी दी गई व कैश बुक कैसे भरी जाए इस बारे भी बताया गया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व विभिन्न सोसाइटियों के पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे।