आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 26 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ ओल्ड बस स्टैंड के समीप पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के चलते पुलिस विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। पुलिस ने उसे लाइन हाजिर किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि किसी भी व्यक्ति को जनप्रतिनिधियों से दुव्यवहार नहीं करना होगा।
विधायक ने एसपी को लिखित शिकायत की थी। विधायक स्वयं गाड़ी चला रहे थे, विक्ट्री टनल पर जाम लगा हुआ था और विधायक अनिरुद्ध सिंह भी इस जाम में फंसे हुए थे।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथा दिन सदन में प्रश्नकाल से पहले कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह से पुलिस पुलिस सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मामला उठाया और कहा कि ऐसा वाक्या एक बार जयराम ठाकुर के साथ भी हुआ था जब वे विधायक थे। मुकेश अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार के तहत यह मामला रखा।
इसके जबाव में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार उचित नहीं है। सीएम ने सदन में कहा क विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एसपी शिमला को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच एएसपी को सौंपी गई है।