आवाज़ ए हिमाचल
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में हमला हुआ है। यह हमला स्मोक बम से किया गया है। प्रधानमंत्री किशिदा जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सभा स्थल पर हडक़ंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा भाषण था, वह यहां सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने आए थे। इससे पहले कि श्री किशिदा अपना संबोधन शुरू करते किसी ने स्मोक बम से हमला कर दिया, जिसके बाद सथा स्थल पर धुआं ही धुआं फैल गया। इसके पुलिस ने प्रधानमंत्री को सुरक्षित वहां से निकाल लिया और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
बता दें कि जापान में यह पहली बार नहीं है, जब किसी नेता पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।