27 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की दभोटा पंचायत के बोदला गांव में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसमें छह वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गई। घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है। बोदला गांव निवासी सुरजीत की पोती की शादी के अवसर पर दुल्हन पक्ष द्वारा जागो की रस्म निकाली जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही बलबीर सिंह ने पिस्टल से पहले हवा में और फिर जागो में नाचते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान पास ही अन्य लोगों के साथ नाच रही पड़ोसी कुलविंद्र सिंह की छह वर्षीय बेटी प्रभजोत कौर को गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी। बच्ची को तुरंत रोपड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया।
बच्ची के पिता कुलविंद्र सिंह, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि शादी वाले परिवार ने उनके घर के पास खेत में टेंट लगाया था और उन्हें भी विवाह समारोह में आमंत्रित किया गया था।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी युवक फरार हो गया। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है।