आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
11 सितम्बर । जागोरी ग्रामीण संस्था द्वारा शनिवार को चंबी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रैत और कांगड़ा ब्लॉक की 17 पंचायतों के लगभग 51 पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस दौरान पंचायतों में पहली बार चुन कर आए पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे । कार्यक्रम में ग्राम सभा के महत्व की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि पंचायती राज प्रणाली क्या है । कार्यक्रम में बताया गया कि पंचायत कैसे काम करती है तथा पंचायत प्रतिनिधियों की क्या जिम्मेवारियां व शक्तियां हैं ।
इस अवसर पर ढाका पलेरा पंचायत के उप प्रधान सुरजीत ने पंचायत में बनी विभिन्न कमेटियों के गठन व कार्यों की जानकारी दी, गाहलिया पंचायत के प्रधान रैना ने वार्ड सभा के के कार्य व शक्तियों की जानकारी दी । वहीं बागडू पंचायत प्रधान प्रकाश चन्द ने वार्ड पंच के कार्यों ओर शक्तियों की जानकारी दी । रैत पंचायत के उपप्रधान सुरेश ने पंचायतों में डलने वाले प्रस्ताव व प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी तथा लदबाड़ा से पंचायत प्रतिनिधि योगराज चड्डा ने पंचायतों के गठन और कार्यों को विस्तार से समझाया । इस दौरान जागोरी से चन्द्र कांता, ममता, अनु, व श्रेष्ठा आदि सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।