आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
06 अप्रैल। जागोरी ग्रामीण संस्था द्वारा स्टेट बैंक के सहयोग से गगल में पोषण किट वितरण समारोह आयोजित किया।इस दौरान विकास खंड कांगड़ा की अनसोली ,इच्छी,नंदेड़,कोहाला,मटौर, घना पंचायतों से लगभग 135 जरूरतमंद परिवारों को पोषण किट वितरित की गई।जागोरी कार्यकर्ता ममता ने बताया कि इस दौरान
गर्भवती,धात्री,कुपोषित बच्चे किशोरियां व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में आए हुए लोगों को प्राकृतिक खेती व संतुलित आहार के महत्व , बीमारी से वचाब, जैविक खेती ,रसायनिक खादों व कीटनाशकों से प्रयोग जमीन की उपजाऊ शक्ति बरकरार रखने को लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर इच्छी पंचायत प्रधान कुसम भी मौजूद थी।