जहरीली शराब से सात लोगों की मौत मामला,शाहपुर के नेरटी से बरामद हुई उसी मार्का की शराब पेटी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 जनवरी।मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब के सेवन से हुई सात लोगों की मौत मामले में शाहपुर के नेरटी स्थित शराब के ठेका में कार्रवाई हुई है।मृतकों द्वारा इस्तेमाल की गई शराब की एक पेटी नेरटी में बरामद हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन तेज़ कर दी है।जानकारी के मुताबिक मंडी की घटना उपरांत एसपी कांगड़ा के दिशानिर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को शाहपुर के नेरटी में ठेका शराब अंग्रेजी व देशी का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एक अदद पेटी (12 बोतल) देशी शराब मार्का वीआरवी संतरा बैच नंबर-62 अगस्त 21 मेड वीआरवी एफओओएलएस एलटीडी बरामद हुई है ।अहम यह है कि सुंदरनगर में मृतकों द्वारा भी इसी मार्का व बैच की शराब का इस्तेमाल किया गया है।


एसपी कांगड़ा डा खुशहाल शर्मा ने बताया कि नेरटी में बरामद की गई शराब उसी मार्का व बैच की होना पाई गई है,जिसके सेवन से जिला मण्डी में सात लोगों की मौत हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जगह-जगह संदेहजनक स्थानों की चैकिंग/ छापेमारी की जा रही है तथा मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान को गति दी जा रही है व भविष्य में भी इस अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *