आवाज़ ए हिमाचल
जसूर, 6 जुलाई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सब्जी मंडी जसूर में दबिश देकर वहां पॉलीथिन कैरीबैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों के चालान काटे।
बुधवार को नूरपुर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राहुल शर्मा ने सब्जी मंडी जसूर में दबिश देकर व्यापारी वर्ग को तुरंत प्रभाव से पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग गया है। इसलिए पॉलीथिन कैरीबैग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तुरंत प्रभाव से बंद करें।
उन्होंने कहा कि यह व्यापारी वर्ग को अंतिम चेतावनी है इसके बाद पॉलीथिन कैरीबैग व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के चालान किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी जसूर में एक व संसारपुर टैरेस में 3 चालान किए।