आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। व्यापारिक कस्बा जसूर में मंगलवार को दिनदिहाड़े एक बुजुर्ग के थैले से 2 लाख 85 हजार की राशि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस इस संबंध में जांच में जुट गई है। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 78 बर्षीय बुजुर्ग हरबंस लाल निवासी भटोली बिल्लियां, पंचायत धनेटी गारलां, तहसील नूरपुर जसूर में आए थे। उन्होंने बैंक से 2 लाख 85 हजार की राशि निकाली और उस राशि को सामान वाले बैग में डालकर ऊपर से बांधा हुआ था। उक्त बुजुर्ग उस थैले को सिर पर उठाकर जसूर स्थित रेलवे स्टेशन वाली मार्किट की ओर चल पड़े । बुजुर्ग उक्त मार्किट में एक कपड़े की दुकान पर एक परना लेने गए, इस दौरान उन्होंने अपने थैले को दुकान के बाहर लगे बैंच पर रख दिया।
बुजुर्ग का पीछा कर रहे एक शातिर युवक जिसने मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था, उसने ब्लेड्नुमा चीज से थैले को काटा और थैले में रखे पैसों को चुराने में कामयाब हो गया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक उक्त चोर के साथ एक ओर व्यक्ति भी सामने आ रहा था जो बाइक वाला था। यह सारी वारदात उक्त दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना नूरपुर से मौके वारदात पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और हेड कांस्टेबल दलजीत द्वारा जांच शुरू कर आसपास के सारे तथ्य खंगाले जा रहे हैं।