आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
13 मई।जहां कोविड की दूसरी लहर समूचे देश में हर दिन अपने पांव पसार रही है वहीं प्रदेश सरकार भी इससे आने वाली हर चुनौती का डट कर मुकाबला कर रही है। राज्य सरकार के साथ-साथ कई स्वयं सेवी संस्थाओं के अतिरिक्त आम लोग भी कोरोना काल मे मदद के लिए आगे आकर किसी न किसी रूप से इस पुनीत कार्य में जुड़कर अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
इसी कड़ी में आज वीरवार को जसूर कस्बे के रजनीश महाजन तथा कंडवाल पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रशासन के साथ मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया । इन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रयोग में आने वाली दवाईयों की 5400 गोलियां एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर को भेंट की। इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी भी उपस्थित रहीं।
एसडीएम ने इस पुनीत कार्य से जुड़ने व जरूरतमंद लोगों की मदद में आगे आने के लिए प्रशासन की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं तथा साधन सम्पन्न लोगों से भी संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।