आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
3 जुलाई: उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत जसाई के अंतर्गत आने वाले टियालू गांव में एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना । समस्याएं सुनने के पश्चात अग्निहोत्री ने इनके समाधान हेतु अधिकारियो को आदेश दिये । इस दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में नादौन विधानसभा के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। पूरे प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत बिना किसी भेद भाव से कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने पंचायतवासियों को पूरा आश्वासन दिया कि यहां पंचायत वासियों की राशन डिपो स्टोर एवम सव डिपो खोलने की मांग जल्द ही पूरी की जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत जसाई की प्रधान शालू देवी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई । अग्निहोत्री ने कहा कि उनका एवम् उनके समर्थकों का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत है। इस मौक़े पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ठाकुर हरदयाल सिंह , बीडीसी चेयरमैन कमल दत्त, विनोद कुमार, अमर सिंह, राकेश कुमार, हरनाम सिंह, हरी राम, केसर सिंह, सोम दत्त, गुलाम दीन, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सुलोचना देवी, शशि, नीलम कुमारी आदि नागरिक उपस्थित रहे।