आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज अपने आवास स्थान जोल में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों तथा उप प्रधानों सहित वार्ड सदस्यों को सम्मानित किया।उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जसवां परागपुर क्षेत्र में इतिहास रचा है। पंचायत समिति , पंचायत प्रधानों और उप प्रधानों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 90 फ़ीसदी से ज्यादा प्रतिनिधियों ने जीत दर्ज की है । उन्होंने पंचायत प्रधानों को पंचायती राज एक्ट में दी गई शक्तियों से अवगत करवाते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को एक्ट में न्यायिक शक्तियां भी प्रदान की गई हैं। इसलिए ग्राम पंचायत प्रधानों तथा उप प्रधानों का जागरूक होना अति आवश्यक है। जल्द ही पंचायती राज विभाग नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। केंद्र सरकार की सबसे बड़ी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 260 प्रकार के अलग-अलग कार्य करवाए जाने का प्रावधान है। ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। पंचायत समिति के चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 32 सदस्यों वाली पंचायत समिति परागपुर में 30 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित सदस्यों ने जीत दर्ज की है तथा 4 जिला परिषदों के चुनाव में 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजयी रही है।