जवाहर नवोदया विद्यायल में हुआ शाहपुर में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले के बेटे का चयन

Spread the love

सक्सेस कोचिंग क्लासेज सेंटर शाहपुर में ली थी दो माह तक कोचिंग

आवाज ए हिमाचल

बबलू सुर्यवंशी, शाहपुर

14 जुलाई। शाहपुर में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले के बेटे ने अपनी प्रतिभा, मेहनत व लग्न से जवाहर नवोदया विद्यायल में प्रवेश पाया है।हर्ष की प्रतिभा को निखारने में सक्सेस कोचिंग क्लासेज का बड़ा योगदान रहा है।
हर्ष ने नवोदया में प्रवेश के लिए सक्सेस कोचिंग क्लासेज सेंटर शाहपुर में दो माह तक कक्षाएं लगाई थी। हर्ष ने अपने पिता के साथ सक्सेस कोचिंग क्लासेज सेंटर के मालिक शुभम ठाकुर से भेंट कर उनका आभार जताया।

ज्ञात रहे कि हर्ष यूं तो मध्यप्रदेश के निवासी हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से वे अपने परिवार के साथ शाहपुर में रह रहे हैं।हर्ष के पिता शाहपुर के मुख्य बाजार में कृष्णा चाट भंडार नाम से रेहड़ी लगाते हैं। हर्ष वर्तमान में लोरेंश पब्लिक स्कूल शाहपुर में छठी कक्षा के छात्र थे, इससे पहले वे सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।हर्ष की इस उपलब्धि से माता-पिता में खुशी के लहर है।

सक्सेस कोचिंग क्लासेज सेंटर के मालिक शुभम ठाकुर ने बताया कि हर्ष ने उनके सेंटर में दाखिला लिया था तथा जो सिलेबस उसे दिया गया वे उसने एक दम उसे पूरा कर लिया।उन्होंने कहा कि हर्ष पढ़ाई में होनहार है तथा उसकी प्रतिभा को देखकर ही उन्होंने उसके पिता को उसे एक अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि उनके सेंटर का एक बच्चे का चयन नवोदया विद्यायल के लिए हुआ है, जिससे वे खुश हैं। उन्होंने कहा कि हर्ष की बदौलत उनके सेंटर के लिए गर्व का पल देखने को मिला है। उन्होंने हर्ष व उनके माता-पिता को बधाई दी है।

यहां होती है विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी

सक्सेस कोचिंग क्लासेज सेंटर शाहपुर युवाओं व स्टूडेंट्स को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। सेंटर के मालिक शुभम ठाकुर ने बताया कि सेंटर में आर्मी, पुलिस, एसएससी, रेलवे, क्लर्क, एनडीए, सीडीएस, सैनिक स्कूल की तैयारी करवाई जाती है। इसके अलावा पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक साइंस व आर्ट्स की कोचिंग भी दी जाती है। सेंटर में दाखिला लेने के लिए 98829-71061 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *