आवाज ए हिमाचल
20 अप्रैल। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए हाल ही में सप्ताह भर का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी नई गाइडलाइन जारी की है। यूनिवर्सिटी ने कैंपस में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं इस संबंध में कैंपस ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जेएनयू ने सोमवार को देर से जारी एक आदेश में कहा कि सभी ढाबे और भोजनालय बंद रहेंगे, हालांकि इस दौरान होम डिलीवरी सेवा की अनुमति दी जाएगी।
इसके अलावा परिसर में फेरीवालों को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही मेड, ड्राइवर, गार्डनर और कार क्लीनर को भी रोक लगा दी गई है। वहीं हॉस्टल कॉम्प्लेक्स के अंदर पड़ोसी के घर या हॉस्टल में जाना सख्त मना है।
जेएनयू ने स्टेडियम पर सड़क पर चलना, दौड़ना या टहलना भी सख्त वर्जित कर दिया है। हालांकि, आपातकालीन या आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों को ट्रैवल करने की छूट होगी। इस दौरान इन व्यक्तियों को वैध आईडी कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा अन्य सभी कर्मचारी घर से या विभागीय प्रमुखों के निर्देशानुसार काम करेंगे।