जवाली में दो सगी नाबालिग बहनों ने गलती से खाया जहर, मौत

Spread the love


आवाज़ ए हिमाचल 

जवाली। पुलिस थाना जवाली के अधीन सुदरां गांव में गलती से जहरीली दवाई का सेवन करने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुदरां गांव की दो नाबालिग सगी बहनों शीतल (14) पुत्री उत्तम चंद व अनु बाला (12) पुत्री उत्तम चंद ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। उस समय दोनों बहनें घर पर अकेली थीं। इनकी माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जो कि आंगनबाड़ी में गई हुई थीं, जबकि पिता दिहाड़ी लगाने के लिए बाहर गए थे। जहरीली दवाई का सेवन करने से जब दोनों बहनों की तबीयत बिगडऩे लगी, तो वे अपनी माता के पास आंगनबाड़ी में पहुंच गईं तथा अपनी तबीयत के बारे में बताया।

माता ने दोनों को उपचार के लिए अशोका अस्पताल हरनोटा में पहुंचाया तथा वहां पर दोनों की मौत हो गई। इसकी जानकारी जवाली पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस को दिए बयान में नाबालिग बहनों के माता-पिता ने बताया कि दोनों बहनों ने गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया है तथा उस समय हम दोनों घर पर नहीं थे। पुलिस ने माता-पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। वहीं इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों बहनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *