आवाज़ ए हिमाचल
प्रवीण शर्मा पम्मी/बग्गा
पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत कोटला पुलिस चौकी के अधीन आती पंचायत बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान आयोध्या बीबी (60) पत्नी फंगो दीन निवासी बग्गा के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार आयोध्या बीबी मंगलवार रात को अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी, जबकि उसका पति फंगो दीन कमरे में व बेटा घर के पास ही मक्की की फसल की रखवाली को सोया हुआ था। करीब 11 बजे तेंदुए ने बाहर सोई महिला आयोध्या बीबी पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए तथा परिजनों की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया।
इसके बारे में पंचायत प्रधान मदन राणा को सूचित किया गया। पंचायत प्रधान मदन राणा मौका पर पहुंच गए और देखा कि महिला का बिस्तर खून से लथपथ था जबकि नीचे भी खून ही खून पड़ा हुआ था। महिला को उपचार हेतु टांडा ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने टीम सहित महिला के घर पहुँच कर तथ्य जुटाए। पंचायत प्रधान मदन राणा व युवक मंडल कुठेड़ के प्रधान सुनील भलाड़ू ने प्रशासन से मांग उठाई है कि पीडि़त परिवार की आर्थिक सहायता की जाए। एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने कहा कि महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई है। बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चलेगा। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।