जल संरक्षण के लिए चैक डैम बनाने का प्लान करे वन विभाग: केवल पठानिया  

Spread the love

 

उपमुख्य सचेतक ने हारचक्कियां में चैक डैम का लोकार्पण तो परगोड़ा में वन महोत्सव का किया शुभारंभ

वन निरीक्षण कुटीर लपियाणा में दो अतिरिक्त कमरे बनाने की भी घोषणा

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि जल संरक्षण के लिए चैक डैम बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया ने हारचक्कियाँ में 17.50 लाख से बने चैक डैम का लोकार्पण करने तथा परगोड़ में वन महोत्सव का शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चैक डैम के निर्माण से किसानों को सिंचाई के लिए जल भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही गर्मियों में जंगली जानवरों तथा पशुओं को भी सुगमता से पानी उपलब्ध रहेगा। हारचक्कियां में निर्मित चैक डैम में लगभग 4 करोड़ लीटर पानी संग्रहण किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रर्यावरण संरक्षण करना हम सबका दायित्व बनता है और इसी के अंतर्गत प्रदेश मुख्यमंत्री ने इस वर्ष 9000 हजार हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य रखा है । उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में एडीबी के तहत 18 करोड़ की धनराशि विभिन्न पेयजल योजनाओं पर व्यय की जाएगी । उन्होंने कहा कि विद्युत की समस्या के निजात हेतु 3 करोड़ व्यय करके शाहपुर से लंज के बीच 33 केवी की लाइन डाली जाएगी।

उन्होंने वन निरीक्षण कुटीर लपियाणा में दो अतिरिक्त कमरे तथा एक बड़ा हाल बनाने की घोषणा की । उन्होंने परगोड़ में वन महोत्सव के अंतर्गत उन्होंने जामुन का पौधा लगाया । इस अवसर पर प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्य पाल डॉ. पवनेश शर्मा ने मुख्य सचेतक का वन महोत्सव के लिए आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर वन विभाग विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है और विभाग द्वारा वनों में फलदार पौधे लगाए जा रहें हैं ।

चंगर काँग्रेस के प्रधान सुरजन सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए केवल पठानिया का आभार जताया और क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उनके सम्मुख रखा। मुख्य अरण्यपाल वृत धर्मशाला ई.  विक्रम ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया।

 

इस अवसर पर डीएफओ नरेन्द्र, डीएम नरेश, ओएसडी आयुर्वेदा डॉ. सुनीत पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, उपप्रधान प्रदीप बलौरिया, जिप सदस्य नीना ठाकुर, सरिता सैणी, प्रधान परगोड़ हेमराज, प्रधान हारचक्कियाँ तिलक,  डीडी शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, लोकनिर्माण अंकज सूद, जलशक्ति अमित डोगरा, आरओ सुमित शर्मा, कार्यकारी बीडीओ हरिकृष्ण के इलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *