आवाज़ ए हिमाचल
26 जून।शाहपुर के जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को धारकंडी के रिडकमार में भंडारा लगाया।जल शक्ति विभाग के कर्मचारी हर साल ख़बरु स्थित अपने वॉटर सोर्स की पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन करते है।कोविड के चलते इस बार यह भंडारा करीब तीन साल बाद आयोजित किया गया।जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने रविवार को कनिष्ठ अभियंता ऋषव की मौजूदगी में ख़बरु झरना से करीब एक किलोमीटर दूर अपने सोर्स की पूजा अर्चना की तथा उसके बाद रिडकमार में भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में शाहपुर मंडल के एक्सईन सुमित विमल कटोच विशेष रूप से मौजूद रहे।उन्होंने भंडारे के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी।यहां बता दे जल शक्ति विभाग ख़बरु से शाहपुर सहित कई गांवों में पेयजल की आपूर्ति करता है।ख़बरु में विभाग ने जल सोर्स बना रखे है।यह सोर्स सड़क से करीब पांच से छह किलोमीटर दूर है तथा यहां पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ता है।इस सोर्स में को दिक्कत न आए तथा लोगों को नियमित पानी की सप्लाई होती रहे,इसके लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारी हर साल यहां पूजा अर्चना करने के बाद भंडारे का आयोजन करते है।