आवाज ए हिमचाल
24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट के अलावा जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की तारीख का एलान इसी महीने हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग कोरोना और मौसम के अनुमानों को देखते हुए सितंबर के पहले पखवाड़े में सभी उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान करा सकता है। हिमाचल समेत देशभर में करीब 90 विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां उप चुनाव होना है।
ऐसे में संभव है कि भारत निर्वाचन आयोग एक साथ सभी जगह उप चुनाव की तारीखों का एलान करेगा।हिमाचल प्रदेश के चुनाव विभाग ने अर्की को छोड़कर मंडी लोकसभा क्षेत्र और जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। एम 3 श्रेणी की ईवीएम और वीवीपैट मशीनें पहले ही हरियाणा से मंगवाकर पहले चरण की चेकिंग कराई जा चुकी हैं।