जल्द सुलझ सकता है नगर परिषद परवाणू में अविश्वास प्रस्ताव का मामला

Spread the love

:- डीसी सोलन ने 15 दिनों के अन्दर हाउस टेस्ट करवाने को एसडीएम कसौली को भेजा पत्र

:- नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर मंडराया खतरा

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। नगर परिषद परवाणू में पिछले छः माह से लंबित अविश्वास प्रस्ताव का मामला अब जल्द ही सुलझ सकता है। डीसी सोलन ने इस बाबत एसडीएम सोलन को पत्र भेजकर 15 दिनों के भीतर फ्लोर टेस्ट करवाने के निर्देश दे दिए है। इसके चलते पिछले कई माह से लंबित इस अविश्वास प्रस्ताव का पटाक्षेप हो सकता है। पार्षदों की आपसी सहमति से यदि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर कोई फैसला होता है तो परवाणू में रुके पड़े विकास कार्यो को एक बार फिर गति मिल जाएगी, साथ ही हाउस की बैठक न होने की वजह से लोगो के रुके हुए कार्य भी हो सकेंगे। गौरतलब है की नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज नप के छः पार्षदों ने गत जनवरी माह में तत्कालीन डीसी कृतिका कुल्हरी को अविश्वास सौंपा था। इन पार्षदों में तीन कांग्रेस समर्थित, एक निर्दलीय व दो भाजपा समर्थित पार्षद शामिल है। ऐसे में नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अलग-थलग पड़ गए है। यदि नप में नंबर गेम इसी स्थिति में रहती है तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाना मुश्किल पड़ सकता है।

बता दे की नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं किये गए थे, लिहाजा इसमें किसी राजनीतिक पार्टी का दखल नहीं रहता है। पार्षद अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहते है। अब डीसी सोलन द्वारा एसडीएम कसौली गौरव महाजन को इस बारे अधिकृत कर दिया गया है, जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में लोगों को नगर परिषद का नया स्वरूप देखने को मिल सकता है।

adds

उधर, इस बारे डीसी सोलन मनमोहन शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया की नगर परिषद परवाणू में पार्षदों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव के मामले में एसडीएम कसौली को फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। उन्हें यह प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर करवाने को लिखित आदेश जारी कर दिए गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *