जल्द समर्पित होगा मिनी सचिवालय व बस अड्डा:सरवीण के नेतृत्व में आदर्श हल्का बन रहा शाहपुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

10 फरवरी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा बनने जा रही रही है।भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व अधिवक्ता दीपक अवस्थी ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बनी है,शाहपुर के विकास,उन्नति व प्रगति के पथ पर दौड़ रहा है।

इस तीन साल के कार्यकाल में शाहपुर ने विकास के मामले में कई मील के पत्थर स्थापित किए है।उन्होंने कहा कि गत दिनों शाहपुर विधानसभा की सात सड़कों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाना इसका बड़ा उदाहरण है।उन्होंने कहा कि सरवीण चौधरी पूरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हो इसकी तरफ विशेष ध्यान रखती हैं तथा समय-समय पर सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य करती रहती हैं ।

आज उनके अथक प्रयासों से ही शाहपुर में मिनी सचिवालय भवन का निर्माण कार्य , बस स्टैंड का निर्माण कार्य , दरिणी स्कूल की विज्ञान भवन की इमारत जल्द ही जनता को समर्पित हो जाएँगी।इसके अतिरिक्त शाहपुर क्षेत्र में कई सड़कों भवनों व पुलों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शाहपुर विधानसभा में उपकोषागार कार्यालय का भवन निर्माण,नागरिक हस्पताल शाहपुर का भवन व बरदाई में जलशक्ति विभाग का विश्राम घर का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार में जितनी तारकोल या कंक्रीट की सड़कें शाहपुर विधानसभा में बनी हैं शायद ही कहीं अन्य जगह बनी हों।गत दिनों चंग़र क्षेत्र के लिए 33KVA की मंज़ूरी से लंज के साथ लगती सभी पंचायतों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी ।जिस गति से शाहपुर में विकास ने गति पकड़ी है आने बाले समय में शाहपुर विधानसभा प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा का प्रतीक होगी । जिसका पूरा श्रेय वर्तमान भाजपा सरकार व सरवीण चौधरी को को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *