वर्षों से नहीं बन पाया यह रोड, औद्योगिक इकाइयां थीं परेशान
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू ओल्ड एनएच से सेक्टर-03 के उद्योगो आत्म लेबल, एबी टूल, कमला डायल व अन्य छोटे बड़े औद्योगिक इकाइयों को जोड़ती सडक के जल्द ही दिन बदलने वाले है। वर्षों से बहुत ही बुरी स्थिति वाले इस रोड की हालत ऐसी है की गड्ढों में रोड ढूंढने की कोशिश भी करें तो वह कोशिश भी नाकाम हो जाए। हालांकि अब इस सडक के बुरे दिन जाने वाले है। नगर परिषद परवाणू ओल्ड एनएच से आत्म लेबल, एबी टूल व कमला डायल को जोड़ने वाले रोड का कार्य जल्द ही शुरू करने वाला है।
बता दें कि ओल्ड एनएच से आत्म लेबल, एबी टूल व कमला डायल को जोड़ते रोड को वर्षों से अनदेखा किया गया। यहां पर स्थित आत्म लेबल व एबी टूल कंपनी द्वारा कई बार स्वयं इस रोड को बनवाया गया और कई बार उक्त उद्योगों द्वारा खुद पैच वर्क भी किया गया। आत्म लेबल व एबी टूल वर्षों से परवाणू में अपना उद्योग लगाए हुए है। इन उद्योगों में कई लोगो को रोज़गार भी मिला हुआ है । ऐसे में प्रशासन व सरकार द्वारा वर्षों से इस रोड की अनदेखी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अब वर्षो बाद नगर परिषद ने इस सड़क की सुध ली है। सड़क का टेंडर भी हो चूका है व यह कार्य आबँटित भी किया जा चूका है।
क्या कहते हैं नप कार्यकारी अधिकारी
उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया की इस रोड को बनाने के लिए 1 लाख 75 हज़ार की राशि स्वीकृत हुई है। इसके अलावा भी इस रोड को कुछ फंड और आने की संभावना है ताकि रोड पूरी तरह नया बनाया जा सके। अनुभव शर्मा ने कहा की इस रोड का टेंडर आबंटित किया जा चुका है और ठेकेदार द्वारा 2/3 दिनों मे इस रोड का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।