आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति विभाग में सिर्फ तीन ही ड्राफ्टमैन है। जलशक्ति विभाग में ड्राफ्टसमैन यानी प्रारूपकार के कुल 166 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 163 पद खाली चल रहे हैं और सिर्फ तीन ही पद भरे हुए हैं। यह जानकारी भाजपा विधायक जनकराज के सवाल पर डिप्टी सीएम ने सदन में दी।
डिप्टी सीएम के जवाब पर भाजपा विधायक ने सरकार से पूछा किया सिर्फ तीन ड्राफ्टसमैन के सहारे जलशक्ति विभाग में काम कैसे चल रहा है। जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि विधायक आईजीएमसी अस्पताल में एमएस रह चुके हैं, उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि ऐसी स्थिति में काम कैसे चलता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार के तो सिर्फ 100 ही दिन हुए है।
सवाल तो यह है कि जयराम जी ने काम कैसे चलाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि जलशक्ति विभाग में ड्राफ्टसमैन की सीधी भर्ती नहीं होती है। सीधी भर्ती जूनियर ड्राफ्टसमैन की होती है। लोक निर्माण विभाग में प्रोमोशन के क्राइटेरियां को 11 से घटाकर सात साल किया गया है, लेकिन जलशक्ति विभाग में प्रोमोशन का क्राइटेरिया अभी भी 11 साल ही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इसे भी सात साल करेगी। इसके लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव किया जाएगा।