आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी।जलशक्ति विभाग में कार्यरत आइटीआइ प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर महासंघ में पदोन्नति को लेकर विभाग के प्रति खासा रोष पनप रहा है। जयसिंहपुर में जलशक्ति विभाग पालमपुर व थुरल मंडल की संयुक्त बैठक में आइटीआइ प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर महासंघ वृत्त धर्मशाला के प्रधान जगदीप डोगरा ने कहा बिजली बोर्ड में सात साल पहले नियमित हुए, आइटीआइ डिप्लोमा धारक लाइनमैन, कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। जबकि जलशक्ति विभाग में 25 साल पहले नियमित आइटीआइ प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर अभी तक कनिष्ठ अभियंता पद पर पदोन्नति की बाट जाेह रहे हैं।
डोगरा ने कहा कि एक ही प्रदेश व एक ही सरकार के अंतर्गत आने वाले दोनों विभागों में आइटीआइ प्रशिक्षित कर्मचारी से भेदभाव हाेना महासंघ की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पंप ऑपरेटर को जलशक्ति विभाग में रीड़ की हड्डी माना जाता है। लेकिन हमारी मांगों व सुविधाओं को हमेशा दरकिनार किया जाता रहा है। परिणाम स्वरूप पंप ऑपरेटर वर्ग आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर सकता है।
पालमपुर-थुरल संयुक्त मंडल के प्रधान जमीत राणा ने कहा पंप ऑपरेटर वर्ग के साथ हो रहे अन्याय को लेकर रणनीति तैयार की गई है। इसे जल्द ही लिखित रूप में वृत्त कार्यकारिणी को भेजा जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त मंडल की संपूर्ण कार्यकारिणी में उपप्रधान राजू सैनी, महासचिव परमवीर भट्ट, संयुक्त सचिव अशोक खेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य ध्रुव देव अवस्थी व बलदेव बंटा सहित लगभग 50 पंप ऑपरेटर उपस्थित रहे।