आवाज के हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
15 फरवरी: नादौन उपमंडल के ग्राम पंचायत चौडू के निवासी जय प्रेम बलोरिया ने अपनी निजी भूमि से स्थानीय स्कूल के लिए रास्ता देकर क्षेत्र के लिए एक मिसाल पेश की है । उनके इस समाजसेवी कार्य के लिए क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है ।
गोर है कि सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चौडू के लिए कोई जीप योग्य रास्ता नहीं था ।स्थानीय लोगों को स्कूल के लिए बनाई गई सीढ़ियों से होकर स्कूल को जाना पड़ता था । विशेष कर उस समय बड़ी परेशानी होती थी जब स्कूल के सामान को सीढ़ियों से होकर ले जाना पड़ता था । ग्राम पंचायत चौडू के उपप्रधान विकास बलोरिया ने बताया कि जय प्रेम बलोरिया ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जो रास्ता पिछले दो साल से बंद पड़ा था उस रास्ते को खोल कर उन्होंने क्षेत्र में समाजसेवा की एक मिसाल पेश की है ।